गुड़िया रेप केस में पुलिस अफसरों पर गिरी गाज, तबादला| Delhi police

गुड़िया रेप केस में पुलिस अफसरों पर गिरी गाज, तबादला

गुड़िया रेप केस में पुलिस अफसरों पर गिरी गाज, तबादलाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली ‘गुड़िया’ रेप मामले में सोमवार को पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की गई। दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। अजय कुमार अब पूर्वी दिल्ली के नए डीसीपी होंगे। जबकि दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी छाया शर्मा का तबादला मिजोरम कर दिया गया है।

दिल्ली में पांच वर्षीया ‘गुड़िया’ के साथ हुए गैंगरेप के बाद दिल्ली सहित देश के कई भागों में लोगों ने सड़कों पर उतर आए और विरोध-प्रदर्शन किया था। लोगों ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार के इस्तीफे की मांग की थी।

समझा जाता है कि पुलिस के बड़े अफसरों पर यह कार्रवाई जनता के आक्रोश और दबाव का नतीजा है।

पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रभाकर का तबादला कर दिया गया है और उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात किया गया है। जबकि बीएस जायसवाल अब दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी होंगे।

First Published: Monday, April 29, 2013, 18:33

comments powered by Disqus