Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 15:45
रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सवा सौ किलोमीटर दूर गुमला में अपराधियों ने एक स्थानीय भाजपा नेता की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी है जिनका शव वहां शंख नदी के तट से बरामद किया गया।
गुमला के पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने बताया कि चैनपुर क्षेत्र में शंख नदी पर बने एक पुल से भाजपा के पूर्व डुमरी ब्लाक अध्यक्ष रामनगीना प्रसाद की चाकुओं से गोदी गयी लाश आज सुबह बरामद की गयी। अज्ञात अपराधियों ने उनका तीन दिनों पूर्व अपहरण कर लिया था।
पुलिस को आशंका है कि उनका अपहरण फिरौती के लिए की गयी होगी। इस बीच आज चैनपुर में ग्रामीणों ने चैनपुर मुख्य मार्ग जाम कर हत्या में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बाद में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 15:45