गुरुवार को छत्तीसगढ बंद, नक्सली हमले का खतरा

गुरुवार को छत्तीसगढ बंद, नक्सली हमले का खतरा

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित राज्यों से कहा है कि वे सुरक्षा उपाय कडें करें और माओवादियों द्वारा गुरुवार को आहूत बंद के दौरान किसी भी हिंसक घटना को रोकने के लिए एहतियात बरतें ।

माओवादी हिंसा प्रभावित राज्यों को परामर्श भेजते हुए मंत्रालय ने कहा कि वे संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती करें ताकि बंद के दौरान नक्सलियों द्वारा हिंसा फैलाने के किसी प्रयास को रोका जा सके । नक्सलियों ने छत्तीसगढ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड में 19 लोगों के मारे जाने की घटना के विरोध में इस बंद का आहवान किया है ।

राज्यों से यह भी कहा गया है कि वे रेलवे पटरियों, सडकों, पुलों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी रखें जो नक्सलियों के निशाने पर अकसर रहते हैं । सूत्रों ने बताया कि खुफिया खबरों से पता चला है कि माओवादी बंद के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला कर सकते हैं ।

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 18:39

comments powered by Disqus