Last Updated: Friday, May 31, 2013, 14:56
जयपुर :राजस्थान सरकार से सौहार्दपूर्ण बातचीत होने के बाद गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर जयपुर कूच पर निकले गुर्जरों ने कल रात अपना अभियान दस दिन के लिए स्थगित कर दिया है।
गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर जयपुर कूच का नेतृत्व कर रहे पूर्व विघायक अतर सिंह भडाना ने कहा कि राज्य सरकार से बातचीत के बाद हमने सरकार को दस दिन का समय दिया है ,यदि सरकार ने तय समय पर हमारी मांग के बारे में फैसला नहीं किया तो, समाज अपने मंच पर इस बारे में विचार विमर्श कर फिर अगला कदम उठायेगा। आधिकारिक सूत्रों ने गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों की काबीना मंत्री डा जितेन्द्र सिंह से बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा , गुर्जर समाज के प्रतिनिधियों ने सरकार में विश्वास जताते हुए अपना आन्दोलन कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया है।
गौरतलब है कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष यात्रा के आहवान पर गुर्जरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रदेश के धौलपुर, भरतपुर, दौसा ,करौली से हजारों गुर्जर जयपुर कूच के तहत कल जयपुर सीमा तक पहुंच गये थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 14:56