Last Updated: Monday, September 23, 2013, 14:25
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर राज्य सतर्कता संगठन (एसवीओ) ने गुलमर्ग में करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन के हस्तांतरण के लिए आधिकारिक पद के कथित दुरुपयोग के मामले में सोमवार को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बशीर अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया।
एक वरिष्ठ एसवीओ अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के उपायुक्त बशीर अहमद खान आज पुलिस सतर्कता थाने पहुंचे जहां गुलमर्ग भूमि घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई। अधिकारी ने बताया कि खान को यहां भ्रष्टाचार निरोधक विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया और उनके खिलाफ आरोपपत्र प्रस्तुत किया गया।
अदालत ने अधिकारी को जमानत पर रिहा कर दिया और उन्हें किश्तवाड़ में ड्यूटी पर वापस रिपोर्ट करने की अनुमति दे दी। अधिकारी ने कहा कि एसवीओ ने खान पर मुकदमा चलाने के लिए शुक्रवार को केंद्र से मंजूरी हासिल कर ली थी। खान मार्च तक श्रीनगर के उपायुक्त थे। उन्हें जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के आदेश पर हटा दिया गया था जो गुलमर्ग भूमि घोटाला मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। पांच अन्य आरोपी अधिकारियों के खिलाफ पहले ही आरोपपत्र दायर किया जा चुका है जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आरोपियों में कश्मीर के तत्कालीन मंडलायुक्त महबूब इकबाल भी शामिल हैं जो पीडीपी से जुड़ चुके हैं।
एसवीओ ने गुलमर्ग में करोड़ों रूपये मूल्य की सरकारी जमीन को अवैध रूप से हस्तांतरित करने के लिए पद के कथित दुरुपयोग के मामले में 2009 में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अधिकारियों पर जम्मू कश्मीर राज्य भूमि कानून के उल्लंघन का आरोप है। इसे रोशनी कानून के नाम से भी जाना जाता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 23, 2013, 14:25