Last Updated: Monday, July 16, 2012, 15:26

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गुवाहाटी: गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनी रिपोर्ट आज सौंप दी है। इस रिपोर्ट में इस घटना के लिए पुलिस को दोषी ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पुलिस चाहती तो इस वारदात को रोका जा सकता था और इस वारदात का स्वरुप इतना बड़ा नहीं होता। अगर पुलिस ने समय पर कदम उठाया होता तो इस घटना को रोका जा सकता था।
आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है। यानी रिपोर्ट में पुलिस की बखिया उधेड़ी गई है। गुवाहाटी में आधे घंटे तक एक लड़की के साथ हुई बदसलूकी के मामले में दिसपुर के सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया था।
इसके अलावा छेड़छाड़ के इस मामले में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि भीड़ को उकसाने के आरोपी टीवी पत्रकार ने भी इस्तीफा दे दिया है।
इस वीभत्स घटना के छह दिन बीत जाने के बाद जिन 10 लोगों की वीडियो क्लिपिंग के जरिये पहचान हुई थी। इस मामले में अबतक सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि पांच लोग अब भी पकड़ से बाहर है।
First Published: Monday, July 16, 2012, 15:26