गुवाहाटी छेड़छाड़:न्यूज चैनल के चीफ एडिटर का इस्तीफा

गुवाहाटी छेड़छाड़:न्यूज चैनल के चीफ एडिटर का इस्तीफा

गुवाहाटी: गुवाहाटी में एक पब के बाहर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की घटना का वीडियो बनाने की घटना के सिलसिले में स्थानीय टेलीविजन चैनल के एडिटर इन चीफ ने आज इस्तीफा दे दिया । उन्होंने इस मामले में एक पत्रकार के कथित तौर पर घटना को बढ़ावा देने के आरोपों की निष्पक्ष जांच पर संदेह व्यक्त किया।

गुवाहाटी प्रेस क्लब में एक टेलीविजन चैनल के एडिटर इन चीफ अतनु भूइयां ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के कल के बयान से आश्चर्य हुआ है जिसमें उन्होंने पत्रकार गौरव ज्योति नियोग द्वारा इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किये जाने की बात कही है । उन्होंने कहा, ‘ गोगोई की टिप्पणी के बाद पुलिस नियोग को उठाकर ले गई और चार घंटे के बाद छोड़ा। हमें आशंका है कि जांच निष्पक्ष नहीं होगी क्योंकि पुलिस गोगोई के बयान से प्रभावित है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 15:18

comments powered by Disqus