गुवाहाटी छेड़छाड़: महिला आयोग की रिपोर्ट आज

गुवाहाटी छेड़छाड़: महिला आयोग की रिपोर्ट आज

गुवाहाटी छेड़छाड़: महिला आयोग की रिपोर्ट आज गुवाहाटी : लड़की से छेड़छाड़ मामले में महिला आयोग आज अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले में अबतक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि पांच लोग अभी भी फरार है।

भीड़ को उकसाने के आरोपी टेलीविजन पत्रकार ने इस्तीफा दे दिया। मुख्य आरोपी अमर ज्योति कलीता के बारे में सूचना देने के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की है जो घटना के बाद पिछले सोमवार से ही फरार है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (गुवाहाटी) अपूर्वा जाबोन बरूआ ने कहा, सोमवार को हुई छेड़छाड़ की घटना में गिरफ्तार कुल लोगों की संख्या सात हो गई है। जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें दिगंत बसुमातारी और नवज्योति डेका शामिल हैं जबकि घनश्याम मलिक को बिजनी इलाके से गिरफ्तार किया गया और आज गुवाहाटी पुलिस को सौंप दिया गया।

गौरव ने चैनल के प्रबंधन से आग्रह किया कि आरोपों से मुक्त होने तक उन्हें कर्तव्य से मुक्त किया जाए और कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि स्वच्छ एवं पारदर्शी जांच हो । चैनल के कार्यकारी निदेशक नीतूमोनी सैकिया ने कहा कि चैनल को विश्वास है कि नियोग छेड़छाड़ उकसाने के मामले में शामिल नहीं थे।

पुलिस एक स्थानीय दैनिक के संपादक के आरोपों की भी जांच कर रही है जिन्होंने दावा किया था कि वह उस घटना के गवाह थे जिसमें करीब 40 लोगों की भीड़ ने उस रात लड़की से सामूहिक बलात्कार की कोशिश की थी।

इस मामले में विभिन्न संगठनों और गैर सरकारी संगठनों के बैनर तले सिटीजंस ऑफ गुवाहाटी ने बारिश के बावजूद विरोध किया और असम सरकार, पुलिस और मीडिया के खिलाफ प्रदर्शन किया। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 09:37

comments powered by Disqus