गुवाहाटी छेड़छाड़ मामला: सीएम ने पुलिस को दिया 48 घंटे का समय

गुवाहाटी छेड़छाड़ मामला: सीएम ने पुलिस को दिया 48 घंटे का समय

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने यहां एक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में शामिल सभी युवकों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को 48 घंटे का समय दिया है। मामले में एक सरकारी कर्मचारी समेत 12 अन्य वांछित लोगों की तलाश में आज कई जगहों पर छापे मारे गये।

आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई के दावे के बाद घटना के वीडियो को लेकर एक और विवाद शुरू हो गया है। गोगोई ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात घटना की फिल्म बनाने वाले पत्रकार ने इस घटना को उकसाया था। हालांकि चैनल ने अपने पत्रकार पर इस तरह के आरोप को बेबुनियाद कहकर खारिज कर दिया है जबकि पत्रकार संगठनों ने इसकी निंदा की है।

पुलिस ने कहा कि मामले में मुख्य आरोपी सरकारी कर्मचारी अमरज्योति कालीता समेत दर्जन भर लोगों के संदिग्ध ठिकानों पर असम और पड़ोसी राज्यों में छापे मारे जा रहे हैं। 17 साल की लड़की से छेड़छाड़ के मामले से निपटने में पुलिस की ओर से खामियों को स्वीकार करते हुए गोगोई ने कल रात 48 घंटे की समयसीमा तय की।

मुख्यमंत्री ने कल रात अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि पुलिस को निर्देश दिया गया है क्योंकि एक स्थानीय टीवी चैनल द्वारा बनाई गयी फिल्म में एक बार के बाहर घटी घटना के लिए जिम्मेदार युवकों की पहचान कर ली गयी है।

पुलिस की ओर से त्रुटियों की बात कबूल करते हुए उन्होंने कहा, मैंने स्पष्टीकरण मांगा है कि अब तक अन्य लोगों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं घटना के सिलसिले में अन्य 12 आरोपियों की पहचान कर ली गयी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एमिली चौधरी के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग गठित किया गया है जो मामले की जांच करेगा और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देगा।

गुवाहाटी प्रेस क्लब में वीडियो की स्क्रीनिंग के बाद अखिल गोगोई ने आरोप लगाया कि अपने मोबाइल फोन में फिल्म बनाने वाले चैनल के पत्रकार के पास बाद में उसका एक सहयोगी आया जिससे वीडियो बनाने वाले पहले पत्रकार को यह कहते सुना गया कि उसने घटना को अंजाम दिलाया। वहीं चैनल के प्रबंध संपादक सैयद जरीर हुसैन ने पीटीआई से कहा कि गोगोई के आरोप बेबुनियाद हैं।

उन्होंने कहा, वीडियो फुटेज से स्पष्ट है कि चैनल के दोनों पत्रकारों ने न केवल लड़की को बचाने का प्रयास किया बल्कि पुलिस को भी मदद के लिए बुलाया। टीवी चैनल ने आज यह साबित करने के लिए ताजा फुटेज प्रसारित किया कि उनके पत्रकार और कैमरामैन ने लड़की को बचाने की कोशिश की और भीड़ को दूर रखने का प्रयास किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 21:26

comments powered by Disqus