गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले का मुख्य आरोपी कालिता गिरफ्तार

गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले का मुख्य आरोपी कालिता गिरफ्तार

गुवाहाटी छेड़छाड़ मामले का मुख्य आरोपी कालिता गिरफ्तारवाराणसी/गुवाहाटी : गुवाहाटी में एक पब के बाहर एक लड़की से सामूहिक छेड़छाड़ के सनसनीखेज मामले के मुख्य अभियुक्त अमरज्योति कालिता को सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गिरफ्तार कर लिया गया। वह पिछले एक पखवाड़े से गिरफ्तारी से बच रहा था।

पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) बद्री प्रसाद सिंह ने बताया कि गुवाहाटी में पब के बाहर लड़की से छेड़छाड़ के मुख्य अभियुक्त कालिता को वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया।

नौ जुलाई की घटना के सिलसिले में कुल 17 आरोपियों की पहचान की गई थी। आज कालिता की गिरफ्तारी के बाद 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि गुवाहाटी के पुलिस अधीक्षक ने कालिता के वाराणसी में मौजूद होने की सूचना दी थी जिसके आधार पर उसे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया।

सिंह ने बताया कि कालिता की पहचान की पड़ताल की गई ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वाकई सही आरोपी की ही गिरफ्तारी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 19:50

comments powered by Disqus