Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 19:53
बूंदी (राजस्थान) : गुवाहाटी में 17 वर्षीय लड़की से छेडछाड़ मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) अपनी जांच रिपोर्ट कल पेश करेगा। आयोग ने कल गुवाहाटी जाकर इस मामले की जांच की थी।
गुवाहाटी में खुले में एक लड़की के साथ ऐसे छेड़छाड़ किये जाने की घटना को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि आयोग के सदस्य सोमवार को रिपोर्ट पेश करेंगे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि रिपोर्ट पेश किये जाने के 10 दिनों के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
शर्मा ने कहा कि आयोग के सदस्य शनिवार को पीड़ितों से व्यक्तिगत तौर पर मिले और पूरी स्थिति का जायजा लिया। दल आज दिल्ली वापस लौट रहा है और कल रिपोर्ट पेश करेगा।
महिलाओं के खिलाफ छेड़छाड़ रोकने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ऐसे विषयों पर आयोग कानूनी जागरूकता शिविर और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से आगे बढ़ा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 19:53