गुवाहाटी प्रकरण : कांग्रेस से जुड़े तार, सीबीआई जांच की मांग

गुवाहाटी प्रकरण : कांग्रेस से जुड़े तार, सीबीआई जांच की मांग

गुवाहाटी प्रकरण : कांग्रेस से जुड़े तार, सीबीआई जांच की मांगज़ी न्यूज ब्यूरो
गुवाहाटी : पांच दिन बाद गुवाहाटी की सड़क पर एक लड़की को सरेआम निर्वस्त्र करने की कोशिश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। अभी तक चार को छोड़ बाकी सभी आरोपी गिरफ्त से ही बाहर हैं। मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई ने शुक्रवार को इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्‍टीमेटम दिया है।

इस बीच, टीम अन्ना के सदस्य अखिल गोगोई ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि यूथ कांग्रेस का एक नेता भी छेड़खानी और मारपीट की घटना में शामिल है। गोगोई ने कहा कि इस संबंध में उनके पास सबूत भी है। उनके पास एक वीडियो है जिसे वह डीजीपी को सौंपने के बाद सबके सामने लाएंगे। गोगोई ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच मुख्‍यमंत्री या राज्‍य सरकार नहीं करा सकती है लिहाजा इसकी जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए। दूसरी ओर, पूरे मामले की जांच के लिए महिला आयोग की टीम आज गुवाहटी पहुंच गई है।

मालूम हो कि सोमवार की रात करीब 9.30 बजे व्यस्त जीएस रोड स्थित क्लब मिट नामक पब से 17 वर्षीय किशोरी एक अन्य लड़की के साथ निकली थी। वह ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी, तभी सोमवार लड़की पर 20 लोगों ने हमला कर दिया था। उन्होंने लड़की से छेड़खानी और मारपीट की। बाद में लड़की के कपड़े भी फाड़ डाले। आधे घंटे तक यह सब चलता रहा। न तो पुलिस बचाने आई और न ही आम लोग।

First Published: Saturday, July 14, 2012, 13:08

comments powered by Disqus