गुवाहाटी मामला: पत्रकार ने ही लड़की के साथ कराया छेड़छाड़ ?

गुवाहाटी मामला: पत्रकार ने ही लड़की के साथ कराया छेड़छाड़ ?

गुवाहाटी मामला: पत्रकार ने ही लड़की के साथ कराया छेड़छाड़ ?गुवाहाटी : आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई ने आज आरोप लगाया कि गुवाहाटी में सोमवार की रात को एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना की वीडियो फिल्म बनाने वाले पत्रकार ने ही इस मामले को उकसाया था। वहीं चैनल ने अपने पत्रकार पर लगाये गये इस आरोप को बेबुनियाद बताया है।

गुवाहाटी प्रेस क्लब में वीडियो दिखाया गया और उसके बाद गोगोई ने आरोप लगाया कि फिल्म बना रहे चैनल के पत्रकार के पास बाद में उसका एक सहयोगी आया जिससे वीडियो बनाने वाले पहले पत्रकार को यह कहते सुना गया कि उसने घटना को अंजाम दिलाया।

गोगोई का आरोप है कि पत्रकार के सहयोगी ने जब कहा कि लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई तो इस पर फिल्म बनाने वाले पत्रकार ने कहा कि उसने ही उन लोगों से ऐसा करने के लिए कहा।

आरटीआई कार्यकर्ता ने दावा किया कि उन्होंने घटना की पूरी फुटेज हासिल की है। उन्होंने आरोप लगाया कि समाचार चैनल ने प्रसारण में इस हिस्से को काट दिया है।

गोगोई ने कहा, हमने पूरी फुटेज के साथ सीडी डीजीपी जयंत नारायण चौधरी को जमा की है और उनसे कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि पुलिस मामले को देखेगी।

वहीं चैनल के प्रबंध संपादक सैयद जरीर हुसैन ने कहा कि गोगोई के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, चैनल का एक पत्रकार मौके पर था जहां घटना घटी और उसने रिकार्डिंग शुरू कर दी और दफ्तर में कैमरा टीम भेजने के लिए फोन किया।

हुसैन ने कहा, गोगोई ने हमारे चैनल से वीडियो प्राप्त किया और हमने कभी इस बात से इनकार नहीं किया कि हमारे पत्रकार मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा, वीडियो फुटेज से स्पष्ट है कि चैनल के दोनों पत्रकारों ने न केवल लड़की को बचाने का प्रयास किया बल्कि पुलिस को भी मदद के लिए बुलाया।

हुसैन ने कहा, कितनी दुख की बात है कि दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने के बजाय गोगोई इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।

उधर इलेक्ट्रानिक मीडिया फोरम एसोसिएशन के अध्यक्ष नव ठाकुरिया ने भी दावा किया कि मीडिया में जारी किया गया वीडियो पूरा नहीं था बल्कि कांटा छांटा हुआ था।

उन्होंने कहा, इसमें छेड़छाड़ की संभावना हो सकती है इसलिए हम मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने का अनुरोध करते हैं।’

ठाकुरिया ने कहा, हम घटना में पत्रकार की भूमिका के साक्ष्य हमें देने के लिए गोगोई के आभारी हैं। लेकिन जब तक सबूत पुख्ता साबित नहीं होते हम तब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 14, 2012, 21:05

comments powered by Disqus