Last Updated: Monday, December 5, 2011, 10:21
चंडीगढ़ : एक कार्यक्रम के दौरान सत्तारूढ़ अकाली दल के एक सरपंच ने एक महिला शिक्षिका को कथितरूप से चांटे मारे और उसके साथ अशिष्ट व्यवहार किया। घटना मुक्तसर जिले के धौला गांव में बठिंडा सांसद हरसिमरत कौर बादल की मौजूदगी वाले एक कार्यक्रम में घटी।
बादल को एक ज्ञापन सौंपने की इच्छुक शिक्षिकाओं के एक दल और अकाली कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति उस समय बनी जब महिलाओं ने वहां से जाने के अकाली कार्यकर्ताओं के निर्देश को मानने से इंकार कर दिया। स्थायी नौकरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहीं शिक्षा गारंटी योजना की शिक्षिकाएं सांसद को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपना चाहतीं थीं।
ईजीसी शिक्षिकाओं के नेता प्रीतपाल सिंह ने बताया कि इसके बाद धौला गांव के सरपंच बलविन्दर सिंह ने एक महिला शिक्षिका कौर को पकड़ा और कथितरूप से उसे कई चांटे मारे। उन्होंने महिला के साथ अशिष्ट व्यवहार भी किया और उसके बाल खींचे। वरिन्दर ने कहा, ‘‘बलविन्दर सिंह ने मुझे पीटा।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ईजीसी की जालंधर इकाई के प्रमुख जरनैल सिंह को भी पुलिस ने मारा और पकड़ लिया।
सू़त्रों ने बताया कि कार्यक्रम के निर्बाध संचालन के लिए पुलिस ने शिक्षिकाओं को एक कमरे में बंद कर दिया। महिलाओं ने बलविन्दर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पार्टियों के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 15:51