गूगल, फेसबुक पर कार्रवाई के पक्ष में काटजू - Zee News हिंदी

गूगल, फेसबुक पर कार्रवाई के पक्ष में काटजू

 

भोपाल : प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष तथा सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मारकंडेय काटजू ने कहा है कि गूगल और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स यदि आपत्तिजनक चित्रों एवं टिप्पणियों को नहीं हटाती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

 

माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय की बैठक में भाग लेने आये काटजू ने मंगलवार रात दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने खुद इन साइटों पर इन चित्रों एवं टिप्पणियों को देखा है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि इनमें कुछ चित्र और टिप्पणियां ऐसी हैं, जिनसे राष्ट्रीय हितों को ठेस पहुंचती है।

 

काटजू ने इस संबंध में केन्द्रीय संचार एवं मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल के बयान का पूरी तरह समर्थन किया कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नियंत्रण होना चाहिये। प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के इन तथ्यों से इंकार किया कि चूंकि करोडों की संख्या में टिप्पणियां और चित्र डाले जाते हैं। इसलिये उन्हें प्रतिदिन हटाना संभव नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 17:57

comments powered by Disqus