Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 18:32
मुंबई : भाजपा और शिवसेना ने केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की देश में ‘भगवा आतंकवाद’ संबंधी बयानों की आलोचना की है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि यदि शिंदे के पास कोई सबूत है तो उन्हें दिखाना चाहिए। राउत ने कहा, ‘शिंदे गृहमंत्री हैं। यदि उनके पास सबूत हैं तो उन्हें दिखाना चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘हमें शर्मिंदगी महसूस होती है कि वह महाराष्ट्र से हैं।’ शिंदे के बयान की निंदा करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े ने कहा, ‘यदि उनके पास साक्ष्य हैं तो उन्हें चुनाव आयोग से पार्टी की मान्यता खत्म करने के लिए कहना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद की कोई धर्म अथवा जाति नहीं होती। मुझे उनपर तरस आता है। अगर उनके पास सबूत हैं तो उन्हें साबित करना चाहिए।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 18:32