Last Updated: Saturday, October 6, 2012, 23:27
जींद : हरियाणा में दलित लड़की से बलात्कार का एक और मामला सामने आया है। जींद जिले के सच्चाखेड़ा गांव में दो युवकों ने शनिवार को एक दलित लड़की से कथित रूप से बलात्कार किया जिसके बाद पीड़िता ने आत्मदाह कर लिया।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एक आरोपी प्रदीप ने 16 वर्षीय पीड़िता को जबरन अपने घर में खींचकर बलात्कार किया। वहां मौजूद एक अन्य युवक ने भी लड़की से बलात्कार किया। प्रवक्ता ने बताया कि घटना से सदमें में आयी लड़की घर पहुंची और खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। उसे झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मृत्यु से पूर्व मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए अपने बयान में लड़की ने उसके पड़ोसी प्रदीप और नवीन पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने तथा प्रदीप की भाभी और एक अन्य पड़ोसी संजीव पर इसमें सहयोग देने का आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 6, 2012, 23:27