गैंगरेप के खिलाफ आक्रोश स्वाभाविक : नीतीश

गैंगरेप के खिलाफ आक्रोश स्वाभाविक : नीतीश

गैंगरेप के खिलाफ आक्रोश स्वाभाविक : नीतीश दरभंगा : दिल्ली में पारा मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उभरे जनक्रोश केा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को स्वाभाविक बताते हुए इस मामले की फास्ट ट्रैक अदालत में सुनवाई का समर्थन किया।

एक कार्यक्रम से इतर मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘बलात्कार की घटना के विरोध में लोगों का आक्रोश स्वाभाविक है। समाज में इस प्रकार के जघन्य कांड के दोषियों को सजा देने की आक्रोशपूर्ण मांग से बलात्कार जैसे कुकृत्य के खिलाफ एक वातावरण बनेगा।’

उन्होंने कहा, ‘इस प्रकार के कृत्य से वहशियाना हरकत प्रवृत्ति उजागर होती है। घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस प्रकार के कांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत में मामला चलना चाहिए। स्पीडी ट्रायल से बिहार में कई कांड का निष्पादन हुआ है।’

मुख्यमंत्री यहां एक तीन दिवसीय मेगा साइंस मेला के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के लिए भाग लेने के लिए आए थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 24, 2012, 19:59

comments powered by Disqus