Last Updated: Saturday, December 29, 2012, 13:36
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों चलती बस में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती की शनिवार को हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अखिलेश ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
ज्ञात हो कि पीड़िता का शनिवार को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में निधन हो गया।
अखिलेश ने पीड़िता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए। (एजेंसी
First Published: Saturday, December 29, 2012, 13:36