गैंगरेप पीड़िता के नाम पर `निर्भया` आम -Gangrep name of the victim `Nirbya` common

गैंगरेप पीड़िता के नाम पर `निर्भया` आम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रख्यात आम केंद्र मलीहाबाद में आम की एक नई किस्म का उत्पादन किया गया है, जिसका नाम सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता दिल्ली की 23 वर्षीय युवती के नाम पर `निर्भया` रखा गया है। युवती की हादसे के दो सप्ताह बाद मृत्यु हो गई थी और हादसे के विरोध में पूरे देश में प्रतिक्रिया देखी गई थी।

नई किस्म के उत्पादक कलीमुल्लाह खान ने कहा कि यह युवती के साहस और जज्बे को सम्मानित करने का उनका अपना तरीका है।

खान पद्मश्री से सम्मानित हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने पेड़ तीन साल पहले लगाए थे और यह देख कर आश्चर्यचकित हैं कि इतने कम समय में ही इसमें फल लग गया। इस साल आम का आकार कुछ छोटा है। खान को उम्मीद है कि अगले वर्ष इसका आकार सामान्य हो सकता है।

57 वर्षीय खान आम उत्पादन के क्षेत्र में एक सम्मानित शख्सियत हैं। एक ही पेड़ में आम की 300 किस्मों के उत्पादन के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है। 1999 में उन्होंने एक ही पेड़ पर 54 किस्मों का उत्पादन किया और देश के राष्ट्रपति को यह पेड़ उपहार में भेंट किया था। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में यह पेड़ अब भी लगा हुआ है।

इससे पहले खान ने आम की अन्य नई किस्मों के नाम एैश्वर्या राय, नरगिस, सोनिया गांधी और अखिलेश यादव भी रखे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 12:05

comments powered by Disqus