Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 19:53
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में पिछले दिनों चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म में पीड़ित लड़की एवं उसके साथी को राज्य सरकार की ओर से नौकरी दी जाएगी और इलाज का सारा खर्च भी वहन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर कहा कि हादसे के दोनों पीड़ितों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी तथा दोनों को नौकरी भी दी जाएगी। दिल्ली में लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और उसके साथी को पीटकर घायल किए जाने की घटना को निंदनीय करार देते हुए अखिलेश ने इसे काफी शर्मनाक बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जरूरत इस बात की है कि घटना के दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन्हें हर सम्भव सहायता मुहैया कराएगी। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में चलती बस में सोमवार रात को फीजियोथेरेपिस्ट की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था तथा उसके साथ मौजूद उसके साथी को भी आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया था। पीड़िता एवं उसका साथी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 19:53