Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 08:22

मुंबई: नवी मुंबई के तलोजा सेंट्रल जेल के भीतर गैंग्स्टर अबू सलेम पर हुए हमले के बाद उसे ठाणे जेल की विशेष सेल ले जाने का फैसला किया गया है । अधिकारियों ने अदालत को इस बारे में सूचित किया ।
विशेष टाडा न्यायाधीश जी ए सनप की अदालत में महाराष्ट्र जेल विभाग के अधिकारियों की ओर से दाखिल हलफनामे में कहा गया, ‘किसी अनहोनी से बचने और जेल की सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विचाराधीन बंदी अबू सलेम को ठाणे जेल ले जाना होगा ।’ फिलहाल तलोजा जेल में बंद सलेम पर 27 जून को गैंग्स्टर देवेंद्र जगताप उर्फ जेडी ने गेलियां चलायी थी । जेडी वकील शाहिद आजमी की हत्या का आरोपी है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 08:22