Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 10:59

हैदराबाद : गैर तेलंगाना क्षेत्र के कर्मचारियों पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव की टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है क्योंकि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) एवं कुछ अन्य राजनीतिक दलों को उनका बयान नागवार गुजरा है।
राव ने तेलंगाना समर्थक कर्मचारियों की एक सभा में कहा, निश्चित तौर पर, उन्हें (गैर तेलंगाना क्षेत्र के कर्मचारियों को) आंध्र सरकार के पास जाना होगा। यहां कोई विकल्प नहीं हैं। आंध्र में भी सरकार चलनी चाहिए। उस क्षेत्र के कर्मचारियों को उन्हें उस सरकार के साथ काम करना होगा और हमारे तेलंगाना कर्मचारी हमारी सरकार में काम करेंगे।
उन्होंने कहा, हमारे लोगों को प्रोन्नति मिलेगी। तब समायोजन, प्रोन्नति एंव अंत में रिक्तियां भरी जा सकती हैं। राव के बयान को इस रूप में लिया जा रहा है कि तेलंगाना बनने के बाद आंध्र के कर्मचारियों केा वापस जाना होगा, तेदेपा के सांसद नमा नागेश्वर राव ने कहा, तेलंगाना टीआरएस प्रमुख की जागीर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 10:59