गैस टैंकर में आग, 12 की मौत - Zee News हिंदी

गैस टैंकर में आग, 12 की मौत

नासिक : उत्तरी महाराष्ट्र के धुलिया जिले में एक गैस टैंकर में आग लगने से 12 लोगों के मरने और कई लोगों के घायल होने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम नौ बजे साकरी तालुका की है. तेजी से आ रहा टैंकर मंजरा नदी पर बने पुल से टकरा गया और उसमें आग लग गई. बाद में वह नदी में गिर गया.

पुलिस ने बताया कि वहां पास में खड़ा ट्रक, दो कारें और दो ऑटो समेत कई दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने बताया कि अभी तक तीन शव बरामद हुए हैं. एक महिला समेत घायलों को धुलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य अभी जारी है.

First Published: Tuesday, September 6, 2011, 16:54

comments powered by Disqus