गैस पाइपलाइन मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बरसे मोदी

गैस पाइपलाइन मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बरसे मोदी

गैस पाइपलाइन मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बरसे मोदीबड़ोदरा : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य को गैस पाइपलाइन बिछाने देने की अनुमति नहीं देने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अगर ऐसा करने दिया जाता तब लोगों को सस्ती रसोई गैस मिल सकती थी।

विवेकानंद युवा विकास यात्रा के दौरान एक समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, गुजरात ने आधारभूत संरचना और राज्य के विभिन्न हिस्सों में गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए 10 हजार करोड़ रूपये खर्च किये हैं।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को पाइपलाइन के माध्यम से गैस की आपूर्ति करने की स्थिति में है बशर्ते केंद्र सरकार नगरों और शहरों को पाइपलाइन से जोड़ने की अनुमति दे। मोदी ने कहा कि हालांकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से पाइपलाइन बिछाने का अधिकार छीन लिया है। हम इसे उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 23, 2012, 08:57

comments powered by Disqus