Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 11:33

गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के छात्रों के लिए प्रणब मुखर्जी देश के राष्ट्रपति हैं। राष्ट्रपति चुनाव अभी होना है लेकिन महाराष्ट्र के छात्रों को अभी से पढ़ाया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी भारत के 14 वें राष्ट्रपति हैं। राज्य की गोंडवाना यूनिवर्सिटी में हाल ही में प्रकाशित `डेमोक्रेसी इन इंडिया` नामक पुस्तक में प्रणब को राष्ट्रपति बताया गया है। यह पुस्तक बीए प्रथम वर्ष (राजनीति विज्ञान)के छात्रों को पढ़ाया जाता है।
`डेमोक्रेसी इन इंडिया` पुस्तक के चैप्टर 4 के पेज नंबर 84 पर भारत के अब तक के राष्ट्रपतियों के नाम हैं। इनमें प्रणब मुखर्जी का नाम भी शामिल है। यह पुस्तक कुछ दिन पहले ही जारी की गई थी। पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में समाज विज्ञान विभाग के डीन समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेज के व्याख्याता भी शामिल हुए थे।
मालूम हो कि राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 19 जुलाई को है। यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी हैं और उनके मुकाबले में हैं भाजपा समर्थित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा। हालांकि प्रणब के मुकाबले संगमा की दावेदारी काफी कमजोर है और प्रणब के भारी मतों से राष्ट्रपति चुनाव जीतने की संभावना है।
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 11:33