Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 17:02
गोंडा : उत्तर प्रदेश के पूर्व राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह और गोंडा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) के बीच हुए कथित प्रकरण में झगड़े की जड़ मानी जा रही संविदा डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया को शासन ने फिलहाल रोक दिया है। देवीपाटन मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक ए. के. गंगवार ने आज यहां बताया कि गोंडा जिले में संविदा पर 32 ‘आयुष डाक्टरों’ की नियुक्ति प्रक्रिया पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गयी है। उन्होंने बताया कि हालांकि चयनित आयुष डाक्टरों के नाम की सूची जारी कर दी गयी है, लेकिन अभी तक उनमें से किसी को भी नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों मीडिया की खबरों में आया था कि प्रदेश के राजस्व राज्यमंत्री विनोद सिंह ने गोंडा में संविदा पर आयुष डाक्टरों की नियुक्ति सम्बन्धी सूची में अपने चहेते लोगों का नाम शामिल कराने के लिये गत सोमवार की रात को जिले के सीएमओ डाक्टर एस. पी. सिंह को अगवा करके उन्हें डराया-धमकाया था। चौतरफा हमलों से घिरने के बाद राज्यमंत्री को कल अपना पद गंवाना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 17:02