‘गोधरा कांड के जज की हत्या करना चाहता था सुनील जोशी’

‘गोधरा कांड के जज की हत्या करना चाहता था सुनील जोशी’

मुम्बई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का कथित कार्यकर्ता सुनील जोशी गोधरा अग्निकांड की जांच करने वाले आयोग के प्रमुख न्यायमूर्ति यूसी बनर्जी की हत्या करना चाहता था और इसके लिए उसने कोलकाता में न्यायमूर्ति बनर्जी के घर के आसपास मुआयना भी किया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा 2006 के मालेगांव विस्फोट कांड के एक गवाह के दर्ज बयान के अनुसार 15 अक्तूबर, 2005 को सुनील उसे कोलकाता ले गया था। गवाह के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। गवाह ने एनआईए से कहा, ‘कोलकाता से लौटने पर मुझे जोशी से पता चला कि इस यात्रा का उद्देश्य (न्यायमूर्ति) बनर्जी की हत्या करना था।’

गवाह ने दावा किया कि उसके बाद वह सुनील से अलग हो गया। न्यायमूर्ति बनर्जी ने गोधरा ट्रेन अग्निकांड की अपनी जांच रिपोर्ट में कहा था कि यह आग आकस्मिक लगी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 22, 2013, 10:28

comments powered by Disqus