Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 18:46
अहमदाबाद : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने 2002 के गोधरा दंगों से जुड़े सबूतों को कथित तौर पर नष्ट करने के मामले में राज्य के कुछ पूर्व एवं मौजूदा आईपीएस अधिकारियों को तलब किया है।
आयोग ने आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट (निलंबित), राहुल शर्मा और राज्य खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख आर बी श्रीकुमार को आदेश दिया है कि वे आयोग के समक्ष पेश हों।
भट्ट ने बताया, मैं 12 मार्च को आयोग के सामने प्रस्तुत हूउंगा। आयोग के समक्ष दायर एक शिकायत के संबंध में हमें बुलाया गया है। आयोग ने उन मौजूदा अधिकारियों को भी तलब किया है, जो इस कथित घटनाक्रम से वाकिफ हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 00:16