गोपाल कांडा ने जमानत याचिका दायर की

गोपाल कांडा ने जमानत याचिका दायर की

नई दिल्ली : पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने दिल्ली की स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी। कांडा की सहयोगी एवं मामले की एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा 25 सितम्बर से न्यायिक हिरासत में हैं। अरुणा एवं गीतिका कांडा की अब बंद हो चुकी है एमडीएलआर एयरलाइंस के लिए काम करती थीं।

कांडा ने रोहिणी जिला न्यायालय के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस.के. सरवरिया की अदालत में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई गुरुवार को होगी। गीतिका चार-पांच अगस्त को अशोक विहार स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में कांडा एवं अरुणा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी कांडा को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 21:58

comments powered by Disqus