Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 08:16
जयपुर : सोने में निवेश कर भारी मुनाफा का झांसा देकर लाखों लोगों से तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाली कंपनी गोल्ड सुख के लापता पांच निदेशकों को वियतनाम पुलिस ने बुधवार को पकड़ लिया है। जयपुर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त करण शर्मा के अनुसार वियतनाम पुलिस ने गोल्ड सुख कंपनी के फरार निदेशक प्रमोद शर्मा, उसकी पत्नी आशा, मानवेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह निर्वाण और नीतू निर्वाण को पकड कर जयपुर पुलिस को सूचना दी है।
उन्होंने बताया कि वियतनाम पुलिस ने ,जयपुर पुलिस आयुक्त बीएल सोनी द्वारा इनके खिलाफ जारी लुक आउट नोटिस के आधार पर फरार निदेशकों को पकडा है। विघायकपुरी पुलिसथानाधिकारी दिवाकर शर्मा के अनुसार वियतनाम में पकडे गए गोल्डसुख के पांच निदेशकों को जयपुर लाने के लिए जयपुर पुलिस का पांच सदस्यीय दल शुक्रवार को वियतनाम रवाना होगा।
गौरतलब है कि गोल्डसुख ठगी मामले में जयपुर पुलिस अब तक अठारह अभियुक्तों को गिरफतार कर चुकी है ओैर वियतनाम में पकडे गए फरार पांच आरोपियों को जयपुर पुलिस के सुपुर्द करने के बाद पकड़़े गए आरोपियों की संख्या बढ़कर तेइस हो जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 13:46