Last Updated: Friday, November 25, 2011, 10:01
जयपुर : देश में एक के बाद एक ठगी कंपनियां सामने आ रही हैं। जयपुर में सोने का निवेश करने पर कुछ ही समय में एक सौ गुना से अधिक राशि वापस पाने का झांसा देकर ठगी करने वाली गोल्ड सुख कम्पनी के बाद एक ओैर कंपनी स्वर्ण युग ने कमाबेश इसी तरह का झांसा देकर करोडों रूपये ठग लिए।
ठगे निवेशकों की ओर से महेश नगर थाना पुलिस में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वर्ण युग कम्पनी से जुडी दो महिलाओं समेत नौ अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वर्ण युग ट्रेड इंडिया ने सोने में निवेश कर कुछ समय में ही सत्तर से अस्सी गुना राशि अधिक देने का प्रलोभन देकर सैकेड़ों लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। उन्होने बताया कि निवेशक राम बाबू की ओर से स्वर्ण युग निदेशकों और उनके सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384,420,106 ए समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर नौ अभियुक्तों को देर रात गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार स्वर्ण युग ट्रेड इंडिया से जुडी दीपिका टांक, सपना देवी, उमेश शर्मा, देवव्रत पारीक, उमेश कुमार, जेठानंद, विशाल शर्मा, दिलीप महंतो और एक अन्य अभियुक्त को गिरफतार कर पुछताछ कर रही है।कम्पनी से जुडा प्रवीण कुमार और कई औेर अभियुक्त फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
सूत्रों के अनुसार जांच में फिलहाल स्वर्ण युग ट्रेड इंडिया का कार्यालय जयपुर में ही होने की जानकारी सामने आई है। विधायकनगर पुलिस के गोल्डसुख कम्पनी के फरार निदेशकों की धरपकड के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए पुलिस दल संभावित स्थानों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस गोल्ड सुख कम्पनी के विदेश भाग गए निदेशकों को गिरफतार कर भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद लेने के लिए गृहमंत्रालय से अनुरोध किया है। पुलिस इस मामले में नौ अभियुक्तों को गिरफतार कर चुकी है ओैर सभी अभियुक्त पुलिस हिरासत में है।
सूत्रों के अनुसार गोल्डसुख कम्पनी में निवेश कर ठगी का शिकार लोगों की संख्या लगातार बढती जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कई प्रभावशाली लोग और अधिकारी भी इस ठगी का शिकार हुए है लेकिन किन्ही कारणों से सामने नहीं आ रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 25, 2011, 15:32