गोल्डसुख ठगी में 6 लोग गिरफ्तार - Zee News हिंदी

गोल्डसुख ठगी में 6 लोग गिरफ्तार

जयपुर : जयपुर के विधायकनगर पुलिस ने सोने के निवेश पर एक सौ गुना से अधिक राशि देने का झांसा देकर करीब तीन सौ करोड़ रूपये की ठगी करने वाली गोल्डसुख कंपनी के चार कर्मचारियों समेत छह लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक इस मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

 


पुलिस उपायुक्त जास मोहन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गोल्डसुख निदेशक के नजदीकी परिचित अरूण सिंह शेखावत आलोग गुप्ता और कंपनी के लिए काम करने वाले दल नायक विरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह, कन्हैया लाल  गुरूबख्श को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के दस निदेशकों में से दो जगदीश आौर रामेश्वर प्रसाद को कल गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आठ निदेशकों की तलाश की जा रही है।

 

जास मोहन के अनुसार फरार आठ निदेशकों के कुछ के विदेश में होने और कुछ के विदेश भागने की संभावना को देखते हुये लुट आउट वारंट जारी किए जा चुके हैं। जिससे विदेश नहीं भाग सके। उन्होंने कहा कि फरार निदेशकों में से चार महिलाएं हैं लेकिन इनकी संलिप्पता के सबूत नहीं मिले हैं। चारों महिलाए नाम मात्र की निदेशक की।

 

पुलिस ने गोल्डसुख के देशभर में फैले कार्यालय की तलाशी लेने के लिए पुलिस के दल रवाना किए है। पुलिस ने गिरफ्तार निदेशक जगदीश और रामेश्वर प्रसाद को आज स्थानीय अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस के अनुरोध पर दोनों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 25, 2011, 08:58

comments powered by Disqus