गोवा अवैध खनन: पहली रिपोर्ट दिसंबर में - Zee News हिंदी

गोवा अवैध खनन: पहली रिपोर्ट दिसंबर में



पणजी :  केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त शाह आयोग द्वारा गोवा अवैध खनन मामले में एक दिसंबर को पहली रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है। गोवा में अवैध खनन के आरोपों में जांच कर रहा आयोग व्यापक रिपोर्ट तैयार करने के अंतिम चरण में है।

 

आयोग के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि केंद्रीय खान मंत्रालय को पहली रिपोर्ट एक दिसंबर को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद दूसरी रिपोर्ट आएगी।
आयोग मध्य सितंबर से गोवा में लौह उत्खनन व्यापार एवं निर्यात की जांच कर रहा है। इसके लिए आठ टीमें बनाई गई थीं। इसने अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए स्थानीय खान एवं भू-विज्ञान मंत्रालय की मदद से 90 कार्यरत खानों और 30 गैर कार्यरत खान पट्टों का निरीक्षण किया।

 

सदस्य ने कहा कि टीम नवम्बर के अंत में गोवा का तीसरा और अंतिम दौरा करेगी। आयोग प्रमुख न्यायमूर्ति एमबी शाह हालांकि टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए। गोवा में अनुमानित तौर पर 1200 से 10 हजार करोड़ रुपये के बीच अवैध लौह अयस्क खनन हुआ। गोवा विधानसभा द्वारा गठित लोक लेखा समिति की रिपोर्ट में पिछले पांच साल में चार हजार करोड़ रुपये के आंकड़े की बात कही गई है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 15:13

comments powered by Disqus