Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 11:49
पणजी : महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) ने तीन मार्च को प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार से हटने का फैसला किया है।
प्रदेश के सबसे पुराने राजनीतिक संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष नारायण सावंत ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी सत्तारूढ़ गठबंधन में नहीं रहेगी।
सावंत ने कहा कि एमजीपी या तो अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 17:19