गोवा: कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की घोषणा जल्‍द - Zee News हिंदी

गोवा: कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की घोषणा जल्‍द




पणजी : गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-राकंपा गठबंधन की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने इस आशय की जानकारी दी है। गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुभाष शिरोडकर ने कहा कि इसकी घोषणा दिल्ली में की जाएगी जहां दोनों दलों के वरिष्ठ नेता गठबंधन पर चर्चा कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन में महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार (एमजीपी) को भी शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। बहरहाल, एमजीपी ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा कि उसकी कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के संदर्भ में कोई बातचीत नहीं हो रही है।

 

एमजीपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम गठबंधन के लिए भारतीय जनता पार्टी से बातचीत कर रहे हैं। दूसरी ओर, राकंपा ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा 13 जनवरी को होने की संभावना है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 19:23

comments powered by Disqus