Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 22:47
पणजी : गोवा के पहले लोकायुक्त के रूप में शनिवार को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी ने शपथ ग्रहण की। इस बीच विपक्ष ने उनकी अपारदर्शी नियुक्ति का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए।
दोना पौला स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश रेड्डी ने कहा, `मैं गोवा से भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा।` उन्होंने कहा कि वह आधिकारिक रूप से दो सप्ताह के अंदर कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे लेकिन उन्होंने मीडिया के किसी भी प्रश्न का जवाब देने से इंकार कर दिया। राजभवन से कुछ ही दूरी पर विपक्ष ने काले झंडे दिखाकर रेड्डी की नियुक्ति का विरोध किया।
सेव गोवा फ्रंट (एसजीएफ) पार्टी के रेगिनाल्डो लॉरेंसो ने कहा, `लोकायुक्त के रूप में गोवा को एक सरकार की हां में हां मिलाने वाला व्यक्ति मिला है। रेड्डी की नियुक्ति की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है तथा उस पर कई प्रश्नचिह्न लगे हुए हैं।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 16, 2013, 22:47