Last Updated: Monday, January 21, 2013, 14:16

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रीकर ने सोमवार को कहा कि राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री व एक मंत्री सहित कांग्रेस के कई नेता अवैध खनन में लिप्त रहे हैं और उनके खिलाफ जल्द की कार्रवाई की जाएगी। पार्रीकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत से लेकर पूर्व मंत्री जोकिम (अलेमाओ) तक, कांग्रेस के सभी नेता अवैध खनन मामले में संलिप्त हैं और उनके नाम जल्द ही उजागर होंगे।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन घोटाले में जो भी शामिल हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पार्रीकर ने कहा कि जिनके नाम इस मामले में शामिल हैं, यदि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि लोगों को यूं ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ सबूत पेश किए जाएंगे और आरोप-पत्र दाखिल किया जाएगा। इसके बाद अदालत इस मामले में निर्णय लेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 14:16