'गोवा को विशेष राज्य का दर्जा नहीं' - Zee News हिंदी

'गोवा को विशेष राज्य का दर्जा नहीं'

पणजी : गोवा को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने से इंकार करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि किसी भी नए राज्य को विशेष दर्जा नहीं दिया जाएगा। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि विशेष श्रेणी का दर्जा केन्द्र पर निर्भर नहीं करता है। इस तरह के निर्णयों पर राष्ट्रीस विकास परिषद् (एनडीसी) निर्णय लेती है जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कैबिनेट के मंत्रीगण शामिल होते हैं।

 

उन्होंने कहा कि अब तक एनडीसी का निर्णय है कि किसी भी नए राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा नहीं दिया जाएगा। राज्य हमेशा विशेष सहायता का हकदार है। उत्तर पूर्वी राज्यों को दिए गए विशेष राज्य के दर्जे की तर्ज पर गोवा यह मांग कर रही है। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वर्ष 2007 के दौरान राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का वादा किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 28, 2012, 08:48

comments powered by Disqus