Last Updated: Friday, July 26, 2013, 18:48

पणजी : इस साल सितंबर में गोवा में पर्यटन सीजन शुरू होने पर विशेष पुलिस डिवीजन आधी रात तक समुद्र तटों पर गश्ती करेगा। गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारूलेकर ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पर्यटक पुलिस की अनुपस्थिति में गोवा तट की रक्षा करने वाला इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) अपराधों पर अंकुश पाने के लिए आधी रात तक चौकसी करेगा।
पिछले पर्यटन सीजन में आईआरबी कर्मी रात नौ बजे तक तटों पर तैनात रहते थे। पारूलेकर ने बताया कि यह भी निर्णय लिया गया है कि 105 किलोमीटर लंबे तट की सुरक्षा के लिए अब आईआरबी कर्मियों की संख्या 160 से बढ़ाकर 235 की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 18:48