`गोवा तट पर प्लेब्वाय को क्लब खोलने की अनुमति नहीं`

`गोवा तट पर प्लेब्वाय को क्लब खोलने की अनुमति नहीं`

पणजी : गोवा में प्लेब्वाय का पहला क्लब नहीं खुल पाएगा। अश्लीलता फैलाने के विवाद के बीच राज्य सरकार ने कांडोलिम तट पर इस क्लब को खोलने के एक प्रस्ताव को खारिज करने का फैसला किया है।

गोवा में तटीय क्षेत्र में प्रस्तावित अमेरिकी प्लेब्वॉय क्लब खोलने के खिलाफ भाजपा के भीतर से ही दबाव बढने पर मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि उनकी सरकार ‘तकनीकी आधार’ पर आवेदन पर गौर नहीं करेगी। पार्रिकर ने विधानसभा में कहा कि गोवा में ‘शैक’ खोलने का प्लेब्वॉय का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसका लाइसेंस लोगों को दिया जाता है, कंपनियों को नहीं।

उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर राज्य सरकार के लिए प्लेब्वॉय क्लब को लाइसेंस दे पाना मुमकिन नहीं है। उल्लेखनीय है कि गोवा में हर साल 24 लाख देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं। नाइटक्लब और रिसार्ट चैन के लिए मशहूर प्लेब्वॉय क्लब ने केंडोलिम बीच पर क्लब खोलने के लिए आवेदन किया था। योजना के मुताबिक, कंपनी को 2022 तक भारत में 120 क्लब, बार और कैफे खोलना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 20:37

comments powered by Disqus