गोवा: नाबालिग दुष्कर्म मामले की होगी जांच

गोवा: नाबालिग दुष्कर्म मामले की होगी जांच

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि अपराध शाखा को वास्को के स्कूल में सात वर्षीया बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अपराध शाखा के अधिकारियों ने प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराने में देरी करने के लिए स्कूल की प्रधानाध्यापिका को गिरफ्तार कर लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध शाखा दुष्कर्म की शिकायत और प्रधानाध्यापिका की लापरवाही के मामलों की अलग-अलग जांच कर रही है। ज्ञात हो कि पीड़िता के माता-पिता और क्रोधित स्थानीय लोगों के स्कूल की घेराबंदी करने और वहां के कर्मचारियों को बाहर नहीं निकलने देने के बाद सोमवार रात मुख्यमंत्री दो शीर्ष अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार लड़की किसी अज्ञात शख्स द्वारा दुष्कर्म की शिकार होने के बाद सोमवार को स्कूल के शौचालय में सदमे की स्थिति में मिली थी।

पर्रिकर के नेतृत्व वाले शिक्षा मंत्रालय ने जनता के गुस्से को देखते हुए दो दिन तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 14:08

comments powered by Disqus