Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 10:34
पणजी : आतंकवादी हमले के अलर्ट की पृष्ठभूमि में गोवा के गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य की पुलिस किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो पलटनें पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं।
राज्य के गृह मंत्री रवि नाइक ने संवाददाताओं से कहा, पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। नए साल और क्रिसमस को देखते हुए यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, तटीय इलाकों की सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं और इसके लिए भारतीय तटरक्षक बलों के साथ समन्वय किया जा रहा है। एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में सुरक्षा से जुड़ी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए राज्य की पुलिस सक्षम है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 17:08