Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 12:41
पणजी : जीवनरक्षक प्रहरियों ने गोवा बीच पर हिमाचल प्रदेश के एक पर्यटक को डूबने से बचा लिया । एक जीवनरक्षक गार्ड ने बताया कि 21 वर्षीय सुरेश कुमार को कल बीच के पास समुद्र तट से बचाया गया। वह गहरे पानी में जाने के कारण डूब रहा था ।
कुमार जीवनरक्षक गार्ड्स की चेतावनी को अनसुना कर अपने दो मित्रों के साथ समुद्र में काफी अंदर तक चला गया ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गार्ड्स ने उन्हें संभावित खतरे की चेतावनी दी थी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया । अचानक एक जीवनरक्षक गार्ड ने देखा कि एक युवक असमान्य व्यवहार कर रहा है । उसमें मिर्गी के लक्षण दिख रहे थे ।
कुमार को संकट में देख जीवनरक्षक गार्ड विशराम परब उसके पास बचाव उपकरण लेकर गया और एक गश्ती जेट स्की भी उसी समय वहां पहुंच गयी । कुमार को नजदीक के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उसकी हालत सुधर रही है । (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 12:41