Last Updated: Monday, April 2, 2012, 07:05
पणजी: गोवा में प्रस्तावित आतंक निरोधी दस्ता (एटीएस) के गठन का रास्ता साफ हो गया है। राज्य में पुलिस विभाग की पहली उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर ने बताया कि वर्तमान समय में पुलिस की जरूरतों को देखते हुए एटीएस का गठन जरूरी है।
उन्होंने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य के लिए इस विशेषज्ञ शाखा की जरूरत है। हमारे पास एटीएस और तटीय सुरक्षा पुलिस जैसी शाखाएं होनीं चाहिए, जो विशेष तौर पर आतंकियों से निपटने के लिए बनी हों।’ गौरतलब है कि पूर्व गृह मंत्री रवि नाइक ने एटीएस के गठन की कार्यवाही को बीच में हीं निलंबित कर दिया था। उस वक्त सरकार ने दावा किया था कि मौजूदा पुलिस को ही आतंकी गतिविधियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पारिकर ने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस विभाग को उनके पास शिकायत लेकर आने वाले लोगों से सख्ती नहीं बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने में भी कोताही नहीं बरतने का आदेश दिया है। पार्रिकर ने यह माना कि राज्य में पुलिस विभाग में आधारभूत संरचनाओं की कुछ समस्या है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इन्हें जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 2, 2012, 12:39