गोवा में कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू - Zee News हिंदी

गोवा में कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू

पणजी : कांग्रेस नेताओं ने गोवा में अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि अब तक राकांपा के साथ पार्टी के गठबंधन के बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है। इच्छुक लोगों ने टिकट पाने के लिए गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जीपीसीसी) को अपने दावे पहले ही सौंप दिए हैं।

 

मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने भी सड़कों पर उतरकर प्रचार शुरू कर दिया है। कामत तकरीबन पहले नेता है जिन्होंने प्रचार शुरू किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं आधा दिन अपने विधानसभा क्षेत्र में गुजार रहा हूं, मतदाताओं से मिल रहा हूं। शुरुआती आधे दिन में मैं कार्यालय में अपना काम खत्म करता हूं, जबकि शेष आधे दिन घर-घर जाता हूं।’ सत्ता में साझेदार राकांपा के साथ पार्टी के गठबंधन को लेकर अब तक कुछ तय नहीं हुआ है। आगामी तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पवार नीत राकांपा ने 12 सीटें मांगी है जिसे कांग्रेस हाई कमान ने नामंजूर कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 18, 2012, 12:57

comments powered by Disqus