Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 21:11

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने बुधवार को खनन क्रियाकलापों के रूकने से प्रभावित लोगों को ‘खाद्य सुरक्षा’ का आश्वासन दिया। खनन क्रियाकलाप रुकने से इस पर निर्भर तीन लाख से अधिक लोगों के प्रभावित होने की आशंका है।
पार्रिकर ने यहां कैंपल मैदान में 52वें गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर कहा कि सरकार सुनिश्चित करेगी कि खनन क्रियाकलापों के रूकने के कारण कोई भूखा नहीं रहे। हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी की आजीविका के लिए पर्याप्त भोजन हो। गोवा आज के दिन 1961 में पुर्तगाल के उपनिवेश से मुक्त हुआ था।
पार्रिकर ने कहा कि खनन उद्योग पर वर्तमान संकट सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को खनन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी है। हम क्रियाकलाप रूकने से प्रभावित लोगों को वित्तीय मदद उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय आया है जबकि एक दिन पूर्व पणजी शहर में खनन उद्योग पर निर्भर हजारों लोगों ने क्रियाकलाप फिर से शुरू करने की मांग को लेकर रैली की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 21:11