गोवा में पेट्रोल 11 रुपए प्रति लीटर सस्ता - Zee News हिंदी

गोवा में पेट्रोल 11 रुपए प्रति लीटर सस्ता

ज़ी न्यूज ब्यूरो
गोवा/नई दिल्ली : एक तरफ जहां ऐसी आशंका जताई जा रही है कि देश में पेट्रोल 31 मार्च से पांच रुपए प्रति लीटर महंगा हो सकता है वहीं दूसरी ओर गोवा सरकार ने 2 अप्रैल से राज्य में पेट्रोल की कीमत 11 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया है।

 

गोवा के नवनिर्वाचित भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने ऐलान किया है कि राज्य में पेट्रोल पर 2 अप्रैल से महज 0.1 फीसदी वैट लगेगा। गोवा में अभी 20 फीसदी वैट लगता है। वैट घटने से गोवा में पेट्रोल की कीमत करीब 55 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। गोवा में अभी पेट्रोल की कीमत करीब 66 रुपए प्रति लीटर है।

 

पर्रिकर ने एयरलाइंस कंपनियों को भी सौगात दी है। उन्होंने गोवा में हवाई ईंधन पर वैट 22 फीसदी से घटाकर 11 फीसदी करने का ऐलान किया है। इससे गोवा में हवाई ईंधन भी सस्ता हो जाएगा। एयरलाइंस अब गोवा एयरपोर्ट पर सस्ते में तेल भरवा सकेंगी।

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 11:59

comments powered by Disqus