गोवा में भाजपा शुरू करेगी ‘घर-घर चलो अभियान’

गोवा में भाजपा शुरू करेगी ‘घर-घर चलो अभियान’

गोवा में भाजपा शुरू करेगी ‘घर-घर चलो अभियान’पणजी : भाजपा की गोवा इकाई लोकसभा चुनाव से पहले राज्य के सभी 40 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार से घर-घर जाकर प्रचार अभियान शुरू करेगी। पार्टी की गोवा इकाई के प्रवक्ता डॉक्टर विलफ्रेड मेसक्विटा ने बताया कि भाजपा घर-घर चलो अभियान 16 जुलाई से शुरू करेगी ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी का जनाधार बढ़ाया जा सके।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही चुनाव अभियान शुरू कर रखा है। पार्टी मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर के काम और केंद्र की संप्रग सरकार की कथित नाकामियों को लोगों के बीच ले जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि अभियान के दौरान पार्रिकर 10 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। पार्टी राज्य इकाई के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर इस अभियान की अध्यक्षता कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 15, 2013, 13:17

comments powered by Disqus