Last Updated: Friday, July 19, 2013, 17:53
पणजी : गोवा में शुक्रवार को पणजी के निकट एक स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद करीब 20 छात्र बीमार हो गए। इस महीने गोवा में यह इस तरह की दूसरी घटना है।
गोवा सरकार ने पणजी से करीब 40 किलोमीटर दूर उसगाओ गांव में सेंट जोसेफ हाई स्कूल के छात्रों के समुचित इलाज और स्थिति का जायजा लेने के लिए एक टीम वहां भेजी है। शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छात्रों ने खाना खाने के बाद चक्कर आने की बात कही। इसे स्पष्ट तौर पर ‘खाद्य विषाक्तता’ का मामला बताया। उन्हें पोंडा शहर में सरकार संचालित एक अस्पताल में रेफर किया गया है। शुरूआती खबरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है।
शिक्षा विभाग के निदेशक अनिल पवार ने कहा कि स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की एक टीम वहां भेजी गयी है। उन्होंने कहा, ‘टीम की तरफ से रिपोर्ट मिलने के बाद ही अन्य विवरण मिल पाएंगे।’ शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह स्पष्ट तौर पर खाद्य विषाक्तता का मामला है।’ इससे पहले कानाकोना तालुका में एक स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 80 छात्र बीमार पड़ गए थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 17:53